Ranchi : झारखंड में मॉनसून पूरी रफ्तार में है. रांची समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. आज भी राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ दक्षिणी जिलों ( गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, रविवार को रांची, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है. वहीं, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले 48 घंटे में तेज बारिश के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है.
10 जुलाई तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विशेषकर दक्षिण और मध्य झारखंड में बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी. लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी एहतियात रखने की सलाह दी गई है.
सामान्य से 75% ज्यादा बारिश
एक जून से अब तक राज्य में 395 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत सिर्फ 226 मिमी है. यानी झारखंड में अब तक 75% अधिक वर्षा हो चुकी है. रांची की बात करें तो यहां अब तक 651.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 235 मिमी है. इस तरह राजधानी में भी 177% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
क्या करें, क्या न करें :
बिजली कड़कने पर खुले स्थानों से दूर रहें
यात्रा टालने की कोशिश करें, विशेषकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
आपातकालीन नंबर और स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहें