Dhanbad : राजगंज स्थित डोमनपुर के समीप शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में धनबाद के दो प्रतिष्ठित व्यवसायियों के इकलौते बेटों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है. साहिल कृष्णानी धनबाद के बिग बाजार स्थित प्रसिद्ध रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता बेटा था. वहीं अनमोल सिंह जोड़ा फाटक निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह का पुत्र था. दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, फिर पलटी
घटना के संबंध में समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह दोनों आई 20 वाहन से निकले थे. इसी दौरान राजगंज के गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में शुभचिंतकों और व्यवसायियों की उमड़ी भीड़
इधर दोनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. एसएनएमएमसीएच परिसर में शुभचिंतकों और व्यवसायियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कई प्रमुख व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.