Mohali : पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया को गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार हमलावरों ने राणा को सेल्फी लेने के लिए रोका और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां राणा के सिर पर लगी थीं. राणा को इलाज के लिए असप्ताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है. घटना को अजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वहीं, हमलावरों ने चार से पांच राउंड फायर किए हैं. पुलिस को मौके से चार गोलियों के खोल भी मिले हैं. जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस पर आरोपियों ने भागते समय हवाई फायर भी की हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment