Search

Chandil : राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

जागरुकता अभियान में शामिल ग्रामीण.

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को डालसा सचिव तौसीफ मेराज के आदेशानुसार ईचागढ़ के पीएलवी गंगासागर पाल ने जागरुकता अभियान चलाया. ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत गौरांगकोचा पंचायत के काठघोड़ा गांव में चलाए गए जागरुकता अभियान में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई. इस अवसर पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 सितंबर को सरायकेला सिविल कोर्ट और चांडिल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

पुराने मामलों का भी निष्पादन संभव

जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को जानकारी दी गई कि लोक अदालत में पुराने से पुराने मामलों का निपटारा किया जा सकता है. आपसी सुलह से कई लंबित मामलों का भी समाधान संभव है. इस विशेष अवसर पर बैंकों के एनपीए ऋण खाताधारकों को भारी छूट के साथ एकमुश्त समझौता कर ऋणमुक्त होने का मौका मिलेगा. लोक अदालत में आने वाले खाताधारकों को उनके लंबित ऋण मामलों का निपटारा आसान और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा. इसके साथ ही विद्युत चोरी समेत अन्य प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा. गंगासागर पाल ने बताया कि लोक अदालत में ऐसे मामलों का समाधान करने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और इसका लाभ उठाएं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp