Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम रोड स्थित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र की महिलाएं एक बार फिर मुखर हो गई हैं. महिलाएं अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं. धरना में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए और सरकारी शराब दुकान के सामने दरी बिछाकर बैठ गए. धरना के कारण दुकान का शटर बंद था और दुकान पर खरीद-बिक्री नहीं हो रहीं थी.
लोगों को होती है परेशानी
धरना पर बैठी महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, दुकान के सामने मंदिर और स्कूल भी हैं. रास्ते के बगल में घनी आबादी के बीच दुकान रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो शराब के नशे में लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर परिवार के साथ चलने वालों को शर्मिंदा करते हैं. महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि सरकारी शराब दुकान को डैम रोड से हटाकर किसी अन्य स्थान पर खोला जाए.
पहले भी कर चुके आंदोलन
विदित कि सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग पर महिलाओं ने इससे पहले 1 सितंबर को भी विरोध प्रदर्शन किया था. हाथें में स्लोगन लिखे तख्तियां लिए महिलाओं ने उस वक्त जमकर नारेबाजी की थी. तब प्रशासन ने लोगों से एक सप्ताह का समय मांगा था और कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन सप्ताह बीतने के बाद भी शराब दुकान को नहीं हटाया गया, जिसके चलते महिलाओं और ग्रामीणों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment