Search

Chandil : बालू घाटों के सामूहिक नीलामी का विरोध, एकल नीलामी करने की मांग

ग्राम सभा में उपस्थित विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीण.

Dilip Kumar

Chandil : संयुक्त ग्रामसभा बालू घाटों के सामूहिक नीलामी किए जाने के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सोड़ो मौजा के जारगोडीह कॉलेज परिसर में आयोजित संयुक्त ग्रामसभा में क्षेत्र के सात गांवों के ग्रामीणों ने बालू घाटों की सामूहिक नीलामी का जोरदार विरोध किया. सोड़ो गांव के ग्राम प्रधान सह पंचायत के मुखिया नयन सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सोड़ो, जारगोडीह, बामुनडीह, गोविंदपुर, सपादा, वीरडीह और बालीडीह के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र में बालू घाटों का एकल नीलामी करने की मांग की. उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार क्षेत्र में स्थित बालू घाटों की नीलामी अलग-अलग नहीं कर सभी को एक साथ मिलाकर सामूहिक रूप से करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में स्थानीय छोटे कारोबारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

 ग्राम सभा को दरकिनार कर नीलामी करना गलत

 ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार अब गांव के अंदर तक पूंजीपतियों को घुसाना चाह रही है. सरकार ग्रुप बनाकर बालू घाटों को नीलाम करने की तैयारी कर रही है, जिसमें केवल बड़े पूंजीपति ही भाग ले पाएंगे. जबकि स्थानीय छोटे कारोबारी इस प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे. ग्रामीणों ने मांग रखी कि बालू घाटों की नीलामी एकल घाटों के आधार पर हो, जिससे स्थानीय स्तर पर भी लोग भागीदारी कर सके.

 न्यायालय की शरण लेंगे ग्राम प्रधान

 ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा को दरकिनार कर नीलामी करना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है. पहले भी एकल घाटों की नीलामी के लिए ग्रामसभा आयोजित की गई थी, लेकिन अब विभाग द्वारा सभी घाटों को एक साथ जोड़कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की साजिश रची जा रही है. संयुक्त ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि विभाग ने मनमानी ढंग से नीलामी की तो ग्रामीण उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp