Dilip Kumar
Chandil : संयुक्त ग्रामसभा बालू घाटों के सामूहिक नीलामी किए जाने के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सोड़ो मौजा के जारगोडीह कॉलेज परिसर में आयोजित संयुक्त ग्रामसभा में क्षेत्र के सात गांवों के ग्रामीणों ने बालू घाटों की सामूहिक नीलामी का जोरदार विरोध किया. सोड़ो गांव के ग्राम प्रधान सह पंचायत के मुखिया नयन सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सोड़ो, जारगोडीह, बामुनडीह, गोविंदपुर, सपादा, वीरडीह और बालीडीह के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र में बालू घाटों का एकल नीलामी करने की मांग की. उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार क्षेत्र में स्थित बालू घाटों की नीलामी अलग-अलग नहीं कर सभी को एक साथ मिलाकर सामूहिक रूप से करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में स्थानीय छोटे कारोबारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
ग्राम सभा को दरकिनार कर नीलामी करना गलत
न्यायालय की शरण लेंगे ग्राम प्रधान
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment