Dilip Kumar
Chandil : चांडिल डैम के विस्थापितों के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सोमवार को विस्थापित अधिकार मंच फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से मिला. फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो के नेतृत्व में विधायक से मिलने वालों में आंदोलनकारी मनोहर महतो और हरेकृष्ण महतो शामिल थे. इस दौरान विधायक को चांडिल डैम से प्रभावित विस्थापितों की समस्याओं एवं उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. फाउंडेशन ने कहा कि यह चांडिल डैम से प्रभावित 116 गांवों के विस्थापितों का जीवन और अस्तित्व का मुद्दा है. सरकार और प्रशासन इस पर ठोस पहल नहीं करती है तो विस्थापित अपना आंदोलन तेज करेंगे.
विस्थापितों को मिले 15-15 लाख
ज्ञापन में कहा गया कि विस्थापित परिवार पिछले कई दशकों से अपने वैधानिक अधिकारों से वंचित हैं. सभी प्रभावित परिवारों को मंडल डैम के विस्थापितों की तरह 15-15 लाख मुआवजा एवं एक एकड़ जमीन दिया जाए. वहीं विकास पुस्तिका में नाम जोड़ने एवं नया विकास पुस्तिका बनाने, सरकारी विभागों में नियोजन पर विस्थापित परिवारों को वरीयता देने, भूखंड आवंटन हेतु अध्यक्ष का गठन व पुनर्वास स्थल का विकास, सीमांकन, चारदीवारी एवं अतिक्रमण रोकने की व्यवस्था करने, प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर अनुदान का भुगतान करने और पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की मांग की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment