Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है. शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर पप्पू वर्मा ने चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर तक रखने, कृषि बहुल क्षेत्र होने के कारण पालना और झिमड़ी में लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करने और एनएचएआई द्वारा पितकी में निर्माण कराए जा रहे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-nirmal-das-dreams-still-remain-unfulfilled-harelal-mahato/">Chandil
: निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं – हरेलाल महतो इस संबंध में पप्पू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मांगों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम में जलभंडारण के कारण प्रतिवर्ष विस्थापित क्षेत्र के गांव जलमग्न हो जाते हैं. ऐसा ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री से डैम का जलस्तर 179 मीटर तक रखने की गुहार लगाई गई है. इसके साथ सिंचाई की सुविधा किसानों को देने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-spokesperson-and-co-spokesperson-of-united-tribal-social-organization-resigned/">Chandil
: संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता व सह प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा [wpse_comments_template]

Chandil : समस्या का निदान के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
