Search

Chandil : काठजोड़ गांव में डायरिया से एक की मौत, कई पीड़ित

विद्यालय प्रांगण में लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में इलाजरत पीड़ित.

Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत काठजोड़ गांव में डायरिया की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जबकि गांव के कई लोग इससे पीड़ित हैं.

स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि काठजोड़ गांव के मुरली सिंह सरदार बीते दो दिनों से डायरिया से पीड़ित थे. सोमवार को सुबह उनके परिजन उसे इलात के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जा रहे थे. इसी दरम्यान उनकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में समय रहते समुचित इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हुई है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गांव में नियमित चिकित्सीय निगरानी और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि डायरिया जैसी बीमारियों पर जल्द काबू पाया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

काठजोड़ में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही सोमवार को चांडिल से चिकित्सक के साथ स्वास्थ्यकर्मी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में काठजोड़ पहुंचे चिकित्सक वन बिहारी महतो ने बताया कि गांव में डायरिया से पीड़ित चार लोगों को स्लाइन दिया गया है. गांव के विद्यालय प्रांगण में लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में 80 वर्षीय मुनी वाला देवी, 52 वर्षीय सोमवारी सिंह, 70 वर्षीय पंचमी देवी और 11 वर्षीय पूर्णिमा कालिंदी का इलाज चल रहा है. वहीं पूरे गांव में लोगें के बीच ओआरएस का वितरण कर जरूरतमंदों को लूज मोशन की दवाई दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार जारी रहेगा.

इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गए पीड़ित

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने के बाद कई मरीज अपना इलाज कराने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर गए. वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुचने से पहले भी गांव से 60 वर्षीय सुकुरमनी सिंह और पांच वर्षीय राजकुमार सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया. गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पीने के पानी का सैंपल एकत्रित किया. इसके साथ ही लोगों को अपने घर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने और ताजा भोजन करने के लिए जागरूक किया. स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को पानी को गरम करने के बाद उसे पीने की सलाह दी.


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp