Ranchi : भारतीय जनता पार्टी झारखंड के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किए गए बदलाव महज कर सुधार नहीं बल्कि यह आर्थिक पारदर्शिता, सामाजिक न्याय और जनता के विश्वास की एक ऐतिहासिक गाथा है.
डॉ वर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प को नई ऊंचाई देगा. उन्होंने इसे झारखंड जैसे विकासशील राज्य के लिए एक आर्थिक क्रांति बताया.
इन सुधारों से समाज के विभिन्न वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा
- छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न और कर निर्धारण की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सरल हो जाएगी. इससे स्थानीय व्यापार को नई ताकत मिलेगी.
- शिक्षा क्षेत्र में जीएसटी छूट के कारण छात्रों और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम होगा जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक सुलभ बन सकेगी.
- कृषि उपकरणों पर कर में रियायत को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा.
- उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स को जीएसटी में सरलता के कारण नए अवसर मिलेंगे जिससे राज्य में रोजगार और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.
विपक्ष पर साधा निशाना
डॉ वर्मा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी सरकारों ने जटिल कर व्यवस्था के जरिए आम जनता और व्यापारियों को दशकों तक परेशान किया. पुरानी सरकारों ने कर व्यवस्था को राजनीतिक हथियार बनाया जबकि आज मोदी सरकार ने कर को विकास का माध्यम बना दिया है.
आत्मनिर्भर झारखंड की ओर कदम
अपने वक्तव्य के अंत में डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि जीएसटी में यह सुधार आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर झारखंड की दिशा में एक ठोस कदम है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा और झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा.
Leave a Comment