Search

धनबादः कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, नए जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी

Dhanbad : कांग्रेस की ओर से पूरे देश में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत धनबाद में भी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में विशेष बैठक आयोजित की गई, अध्यक्षता गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी ने की. बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और नये जिला अध्यक्ष चयन को लेकर अपनी राय रखी. बैठक में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के विधायक एवं कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर मौजूद रहे.


उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करना और उनकी राय लेना बेहद आवश्यक है. इसी उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य ऐसा नेतृत्व तैयार करना है जो गरीबों, मजदूरों और किसानों की आवाज को मजबूती से उठा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार जिला अध्यक्ष का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और इसमें कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp