Dhanbad : कोयला तस्कर झरिया के बस्ताकोला क्षेत्र में चीन कोठी जोरिया नदी किनारे स्थित बंद खदान में अंधाधुंध अवैध खनन करवा रहे थे. अवैध खनन रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. खदान में अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में अफरा-तफरी मच गई.
कार्रवाई के दौरान बीसीसीएल अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ व जिला पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात थे. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. बीसीसीएल प्रबंधन ने साफ कहा है कि बंद खदानों में अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी
.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment