Ranchi : युवा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने आज प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मां को राजनीति में घसीटना बेहद गलत है.
रंजन यादव ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी मां के नाम पर राजनीति न करें और इस बहाने देश के असली मुद्दों — महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान न भटकाएं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे, लेकिन मां को राजनीति से दूर रखा जाएं. उनका नाम राजनीति में इस्तेमाल करना उचित नहीं है. इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री को आईना दिखाने की कोशिश की गई है. और उस पोस्टर में लिखा है की ‘मां तो मां’ होती है.
इस मौके पर RJD प्रवक्ता अनीता यादव ने भी अपना मत रखते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने एक प्रेस वार्ता में अपनी मां का मुद्दा उठाते हुए भावुकता दिखाई, लेकिन यह दर्शाता है कि किस तरह परिवार को राजनीति का माध्यम बनाया जा रहा है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब संसद में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी पर कई बार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, तब इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों नहीं बनाया गया.
Leave a Comment