Lagatar desk : The 50 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो का ग्रैंड प्रीमियर 1 फरवरी को होने वाला है, लेकिन शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में The 50 के महल से लगातार चौंकाने वाली अपडेट्स सामने आ रही हैं.
अब तक शो में हुए टास्क, कैप्टेंसी और एविक्शन की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, The 50 के महल के अंदर दो कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई हुई है.
रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच भिड़ंत
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कंटेस्टेंट्स रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी बड़ा लफड़ा हुआ है.हालांकि, झगड़े की असली वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर बुरी तरह भड़क गए थे, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.
इंजरी के कारण बाहर हुए थे रजत दलाल
गौरतलब है कि इससे पहले रजत दलाल चोट के कारण शो से बाहर हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. हालांकि, रजत ने आराम की सलाह को नजरअंदाज किया और कुछ समय बाद The 50 के महल में वापसी कर ली.वापसी के तुरंत बाद ही उनका दिग्विजय राठी के साथ फिजिकल टकराव हो गया, जो इस समय शो की सबसे बड़ी चर्चा बन चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment