Ranchi: झारखंड विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित पिछड़ा सम्मेलन के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अप्रत्यक्ष टिप्पणी को अपमानजनक बताया.
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों के हितैषी होने का ढोंग कर रही है, जबकि उसका असली चेहरा पिछड़ा विरोधी है. एक चाय बेचने वाले, पिछड़े वर्ग से आने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को कभी रास नहीं आए.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि पार्टी अब भी अपने पुराने अहंकारी रवैये से बाहर नहीं निकल पाई है.
इरफान अंसारी को बताया बड़बोला
बाउरी ने इरफान अंसारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं, लेकिन अपने विवादित और उलटे-सीधे बयानों के चलते वह मीडिया में बने रहने की कोशिश करते रहते हैं. उनका यह व्यवहार मानसिक असंतुलन का प्रतीक बन चुका है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ऐसे नेताओं के माध्यम से कभी आदिवासियों, कभी दलितों, तो कभी पिछड़ों का अपमान कराती रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में बदलाव की अब कोई गुंजाइश नहीं बची है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment