Search

राज्य में पहली बार जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में आदिवासी उम्मीदवार  टॉपर

Ranchi: राज्य में पहली बार अनुसूचित जनजाति का कोई उम्मीदवार जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर हुआ है. इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 88 अनारक्षित पदों में से 34 पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं. आरक्षित वर्ग के इन उम्मीदवारों ने परीक्षा में आरक्षित वर्ग को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं लिया है.


झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित रिजल्ट में सबसे पहला नाम आशीष अक्षत का है. इन्हें पुलिस सेवा के लिए चुना गया है. रिजल्ट के सीरियल नंबर दो पर अभय कुजूर का नाम है. इन्हें राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है. रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों का नंबर नहीं दिया गया है. लेकिन जेसीएससी के संशोधित नियम के आलोक में अभय कुजूर को राज्य प्रशासनिक सेवा का टॉपर माना जा सकता है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा और इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को मिले नंबर के हिसाब से उन्हें सजाया जायेगा.

Uploaded Image


जेपीएसीसी 2023 विभिन्न सेवाओं के कुल 342 पदों के लिए आयोजित की गयी. इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 207 पद हैं. राज्य प्रशासनिक सेवा के 207 पदों में से 88 पद अनारक्षित हैं. शेष 118 पद विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. 

जेपीएससी द्वारा प्रकाशित रिजल्ट के अनुसार, प्रशासनिक सेवा के अनारक्षित (UNR) वर्ग के 88 पदों में से 34 पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं. इसमें अनुसूचित जनजाति(एसी) के पांच, अनुसूचित जाति के एक, पिछड़ी जाति के 18 और अत्यंत पिछड़ी जाति के 10 उम्मीदवार शामिल है.


 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अनारक्षित वर्ग की सीट पर सफल घोषित करने का नियम

राज्य में पहले यह नियम था कि अगर कोई आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के बराबर नंबर लाता है तो वह अनारक्षित वर्ग की सीट पर सफल घोषित किया जायेगा. इस नियम पर विवाद होने के बाद इसमें बदलाव किया गया.


बदले हुए नियम के तहत अगर आरक्षित वर्ग का कोई उम्मीदवार परीक्षा में आरक्षण की सुविधा जैसे, फीस, उम्र सीमा आदि में छूट लिये बिना परीक्षा में शामिल होता है और अनारक्षित वर्ग के बराबर नंबर लाता है तो वह अनारक्षित वर्ग की सीट पर सफल घोषित किया जायेगा.

 अनारक्षित वर्ग की सीटों पर सफल घोषित  एसटी,एसी,ओबीसी उम्मीदवारों का ब्योरा

नाम आरक्षित वर्ग
अभय कुजूर एसटी
गौतम गौरव बीसी 2
राहुल कुमार वर्मा बीसी,1
स्वाति केसरी बीसी,2-
निहारिका रानी बीसी,2
राजीव रंजन बीसी,1
अंकित राज बीसी,2
राजेश कुमार बीसी,2
तेजस्वी कुमार जयसवाल बीसी,2
रमेश कुमार गुप्ता बीसी,1
सूर्य प्रकाश कुजूर एसटी
अनिष्का कुमारी बीसी,1
सोनम कुमारी बीसी,1
कमलाकांत बीसी,1
आस्था रानी बीसी,2
केशव कुमार बीसी,2
जगदीप कुमार हेम्ब्रम एसटी
दीपक कुमार बर्णवाल बीसी,2
प्रशांत बीसी,1
सुरभि कुमारी बीसी,2
सागर राम बीसी,2
ख़ुर्शीद अंसारी बीसी,1
संदीप कुमार यादव बीसी,2
तन्मय कुमार बीसी,2
निशा कुमारी बीसी,2
दीप माला बीसी,2
निखिल कुमार सिंह बीसी,1
उपेंद्र बेसरा एसटी
स्नेहा रानी बीसी,2
नवीन कुमार बीसी,2
मम्पी अधिकारी बीसी,1
जितेंद्र रजक एससी
सूर्या कुमारी तिर्की एसटी
सूरज कुमार यादव बीसी,2

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp