Chatra: जिले के तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस) में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे लेकर जिला स्तर से आधिकारिक सूचना जारी की गई है.
जिले में सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस के तहत चतरा, सिमरिया में बालिका, केजीबीवी संचालित हो रहे है. चतरा में कुल 705 सीटों पर नामांकन किया जाएगा. इनमें केजी से लेकर कक्षा 11वीं (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) तक की सीटें शामिल हैं.
नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 16 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की आधिकारिक वेबसाइट evidyalaya.jharkhand.gov.in/studentAdmission के माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन पत्र एवं नामांकन से संबंधित जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट chatra.nic.in पर उपलब्ध है. साथ ही सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस विद्यालयों में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां से अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं.



Leave a Comment