Ranchi : रूरल डेवलपमेंट कोर्स को बंद करने का एक रेजोल्यूशन रांची विश्वविद्यालय में लाया गया. बता दें कि 10 जनवरी को बैठक में अहम डिसीजन लिया गया था.हालांकि ये रेजोल्यूशन अभी तक पास नहीं हुई है. लेकिन इस रेजोल्यूशन के पब्लिक होते ही छात्रों ने अंदर और रूरल डेवलपमेंट के अध्यापक के बीच बेचैनी सा माहौल बन चुका है.
छात्र और अध्यापक अपनी समस्या लेकर आज कुलपति से मिलने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मिलने पहुंचे. छात्र तब कुलपति से मिलने पहुंचे, जब कुलपति मैनेजमेंट स्टडीज में एक सेमिनार में शामिल होने आए. छात्रों ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय में बहुत कम उपस्थित रहते हैं इसीलिए आज वो मैनेजमेंट स्टडीज में कुलपति को इस मुद्दे पर घेरा है.मैनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर चैंबर में जब कुलपति आए तब रूरल डेवलपमेंट के छात्र और विश्वविद्यालय के छात्र संघ चैंबर में घुस कर अपनी बात रखे.
छात्रों और कुलपति संघ CVS की डिप्टी डायरेक्टर के साथ और भी विश्वविद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे. छात्रों और शिक्षकों के बीच काफी देर बहस हुई. छात्रों ने आरोप लगाया है कि रूरल डेवलपमेंट में सेमेस्टर समय पर नहीं चल रहा है. ना ही फील्ड विजिट के लिए विश्वविद्यालय से फंड नहीं मिल रहा, जिस कारण से अभी तक छात्रों को एक भी बार फील्ड पर नहीं ले जाया गया है.
छात्रों ने ये भी आरोप लगाया है कि स्वच्छ शौचालय भी नहीं हैं. छात्रों का कहना है कि अगर ये कोर्स बंद कर दिया गया तो जो छात्र गरीब घर से आते हैं वो कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे अगर उनको रूरल डेवलपमेंट में काम करना है. जहां रांची विश्वविद्यालय में 12500 कि फीस जो हर साल ली जाती है. वहीं कोर्स के लिए XISS जैसे संस्थान में 11 लाख 20 हजार लिए जाते हैं. ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के छात्र कैसे अपनी पढ़ाई करेंगे.
छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और कई अन्य मुद्दों को भी कुलपति के समक्ष रखा. कुलपति ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना. कुलपति ने बताया कि सभी मुद्दों को सुनने के बाद CVS के डिप्टी डायरेक्टर को आदेश दे दिया गया है कि डिपार्टमेंट से कोऑर्डिनेट करके सारे मुद्दों का जल्द से जल्द हल निकाला जाए. इस कोर्स को फिलहाल बंद नहीं किया जाएगा. रेजोल्यूशन में बस समीक्षा करने की बात कही गई है, जिसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment