Chatra : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान राहुल सिंह गिरोह के एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. जिस अपराधी को गोली लगी है, उसकी पहचान ज़ुबैर अंसारी के रूप में हुई है. यह घटना पिपरवार में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे हुई है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अपराधी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
अभियान के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग
बता दें कि जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पूरे बोकारो जोन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और रक्षक ऐप के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस की टीम पिपरवार में राहुल सिंह की गिरोह के अपराधी के खिलाफ अभियान चला रही थी. तभी अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी को पैर में गोली लगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment