Search

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, स्पेशल ट्रेनें व अतिरिक्त कोच जोड़ने का ऐलान

Lagatar Desk :  देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं. साथ ही कई प्रीमियम ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं.

साबरमती–दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद–दिल्ली सेक्टर में बढ़ी मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन ऑन डिमांड (TOD) के तहत साबरमती–दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल चलाने की घोषणा की है. यह सेवा कुल चार फेरों के लिए उपलब्ध होगी.

ट्रेन संख्या 09497 : साबरमती–दिल्ली स्पेशल

- प्रस्थान : 7 और 9 दिसंबर 2025, रात 22:55 बजे, साबरमती

- आगमन : अगले दिन 15:15 बजे, दिल्ली जंक्शन

 

ट्रेन संख्या 09498 : दिल्ली–साबरमती स्पेशल

- प्रस्थान : 8 और 10 दिसंबर 2025, रात 21:00 बजे, दिल्ली जंक्शन

- आगमन : अगले दिन 12:20 बजे, साबरमती

 

दोनों दिशाओं में ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट पर रुकेगी. इन स्पेशल सेवाओं में एसी 3-टियर कोच लगाए गए हैं. कुल 925 किलोमीटर की दूरी को ट्रेन साबरमती से दिल्ली की ओर 16.20 घंटे और दिल्ली से साबरमती की ओर 15.20 घंटे में तय करेगी.

 

इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 6 दिसंबर 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो रही है. विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

 

37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच

फ्लाइट रद्द होने के असर से बढ़ी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेल ने देशभर की 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने का भी फैसला लिया है. इन कोचों को 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में लगाया जा रहा है. ताकि विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर दक्षिण, पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में सीटों की उपलब्धता बढ़े.

- साउदर्न रेलवे (SR) : सबसे अधिक 18 ट्रेनों में कोच बढ़ाए, 6 दिसंबर से लागू.

नॉर्दर्न रेलवे (NR) :  8 ट्रेनों में चेयर कार और 3AC कोच जोड़े गए.

- वेस्टर्न रेलवे (WR) :  4 प्रमुख ट्रेनों में 2AC और 3AC कोच शामिल किए.

- ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) : पटना–दिल्ली (12309) सेवा में 6–10 दिसंबर के बीच अतिरिक्त 2AC कोच.

- ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) :  भुवनेश्वर–दिल्ली रूट की तीन ट्रेनों में क्षमता बढ़ाई.

- ईस्टर्न रेलवे (ER) : 7–8 दिसंबर को छह ट्रिप्स में अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था.

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) : 6–13 दिसंबर के बीच दो ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोचों की बढ़ोतरी.

चार स्पेशल ट्रेनें भी संचालित

यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे अतिरिक्त स्पेशल सेवाएं भी चला रहा है. रेल मंत्रालय का कहना है कि ये व्यवस्थाएं अचानक उत्पन्न हालात में यात्रियों को सुरक्षित, भरोसेमंद और समयबद्ध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं.

- गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (05591/05592) :   7 से 9 दिसंबर तक चार ट्रिप्स

- नई दिल्ली–मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) : 6 दिसंबर

- नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001) :  6 और 7 दिसंबर

-  हजरात निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल (04080) :  6 दिसंबर को एकल ट्रिप

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp