Search

चतरा: अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों व उग्रवादियों के बीच देर रात हुई मुठभेड़

Chatra: चतरा में एक बार फिर नक्सली गतिविधि देखने को मिली है. हाल ही में सीआरपीएफ की टीम को चतरा से नक्सलवाद खत्म होने का दावा करते हुए वापस बुलाया गया था, इसी दौरान रविवार रात कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) से मुठभेड़ हो गई. 


यह घटना तब हुई, जब पुलिस टीम को नक्सली गतिविधि की सूचना मिली और वे सर्च अभियान चला रहे थे. सर्च अभियान के दौरान ही टीएसपीसी के उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस जवानों पर नजर पड़ते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. 
सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी मौके से भाग निकले. इस मुठभेड़ में पुलिस को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. 


मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों को एक मोबाइल और एक पिट्ठू बैग मिला है. पुलिस और सुरक्षाबल अब अनगड़ा जंगल में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि भागे हुए उग्रवादियों के संभावित ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp