Search

चतरा : मुंशी के अपहरण में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

Chatra : मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता के अपहरण में शामिल चार अपराधियों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान दल ने यह कार्रवाई की है.  पुलिस ने अपराधियों के पास से 9.05 लाख नकद, हथियार, तीन बाइक, आठ मोबाइल और लूटा गया सामान भी बरामद किया है.

 

गौरतलब है कि 31 मई की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव में बलबल नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्यस्थल पर अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता का अपहरण कर लिया था. वारदात के दौरान अपराधी एक बाइक, मोबाइल फोन और सीसीटीवी का डीवीआर भी लूटकर फरार हो गये थे. अपहरण के बाद अपराधियों ने फिरौती की भी मांग की थी. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp