Search

चतरा : क्रेशर गोलीकांड व लूट का पुलिस ने किया खुलासा,तीन अपराधी गिरफ्तार

Chatra: हंटरगंज के पांडेयपूरा में क्रेशर गोलीकांड व लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने घटना में शामिल कैलू पासवान अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू शर्मा, शशि प्रकाश पासवान उर्फ धनु व संजीत पासवान शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लूट का 12 हजार रुपया नकद व विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-pil-government-filed-ia-in-high-court-said-in-the-petition-pil-person-submitted-wrong-documents/">शेल

कंपनी PIL: सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की IA, याचिका में कहा- PIL करने वाले ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किये

बिहार और झारखंड में चलाया गया अभियान

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने झारखंड-बिहार के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

यह लूटकांड की घटना बीते 30 जून को हुई थी. जब दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव में संचालित जयशंकर क्रेशर स्टोन में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और फायरिंग की थी. इसे भी पढ़ें - असिस्टेंट">https://lagatar.in/hearing-on-assistant-engineer-appointment-completed-in-hc-decision-on-14-government-and-jpsc-debated-for-75-minutes/">असिस्टेंट

इंजीनियर नियुक्ति पर HC में सुनवाई पूरी, 14 को फैसला, सरकार और JPSC ने 75 मिनट की बहस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp