कंपनी PIL: सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की IA, याचिका में कहा- PIL करने वाले ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किये
बिहार और झारखंड में चलाया गया अभियान
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने झारखंड-बिहार के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.क्या है मामला
यह लूटकांड की घटना बीते 30 जून को हुई थी. जब दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव में संचालित जयशंकर क्रेशर स्टोन में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और फायरिंग की थी. इसे भी पढ़ें - असिस्टेंट">https://lagatar.in/hearing-on-assistant-engineer-appointment-completed-in-hc-decision-on-14-government-and-jpsc-debated-for-75-minutes/">असिस्टेंटइंजीनियर नियुक्ति पर HC में सुनवाई पूरी, 14 को फैसला, सरकार और JPSC ने 75 मिनट की बहस [wpse_comments_template]

Leave a Comment