Chatra : चतरा पुलिस ने 25 दिनों से लापता 15 साल की बच्ची मुन्नी कुमारी उर्फ रानू का पता बताने वाले को बीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
पिकनिक मनाने की बात कहकर घर से निकली थी मुन्नी
गौरतलब है कि जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी मुन्नी बीते 28 दिसंबर से लापता है. परिजन और पुलिस ने काफी खोजबीन की. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मुन्नी अपने घर से पास में ही पिकनिक मनाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
परिजनों ने आस-पास और सगे-संबंधियों के घर में तलाश की. लेकिन मुन्नी का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी गिद्धौर थाना को दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें मुन्नी के दोस्तों और उस दिन पिकनिक में शामिल होने वाले संभावित लोगों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
आम जनता से सहयोग की अपील
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब आम जनता से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को मुन्नी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment