Chatra : जिले में बालू माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए अंचल अधिकारी (सीओ) के दो चौकीदारों पर ट्रैक्टर मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चौकीदार जोगेंद्र कुमार के दोनों पैर टूट गए. जबकि अखिलेश गंझू भी बुरी तरह से घायल हो गये.
सूचना की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचे थे सीओ
जानकारी के अनुसार, सीओ को सूचना मिली थी कि नरेश यादव का एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लादकर निमियाटांड़ बाजार से गुजर रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए सीओ अपने दोनों गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने चौकीदार अखिलेश गंझू और जोगेंद्र कुमार को ट्रैक्टर रोकने का निर्देश दिया.
सीओ के निर्देश पर दोनों चौकीदारों ने ट्रैक्टर को रोककर उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू की. सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर का मालिक अनुज यादव खुद गाड़ी चलाने लगा और दोनों चौकीदारों को ट्रैक्टर पर बैठाकर थाने ला रहा था.
जानबूझ कर ट्रॉली का हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराया
निमियाटांड़ बाजार के पास उसने जानबूझकर ट्रॉली का हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराना शुरू कर दिया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में चौकीदार जोगेंद्र कुमार ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दब गए और उनके दोनों पैर टूट गए. अखिलेश गंझू भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से जोगेंद्र को बाहर निकाला गया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज ले जाया गया. जोगेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया.
ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर जब्त कर लिया. हालांकि, ट्रैक्टर मालिक अनुज यादव मौके से फरार हो गया. अंचल अधिकारी ने इस संबंध में हंटरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment