Search

गिरिडीहः उत्पाद विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री ध्वस्त की, 6 के खिलाफ केस दर्ज

Giridih : उत्पाद विभाग की स्पेशल टीम ने गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पलकिया गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री ध्वस्त कर दी. यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक, झारखंड के निर्देश पर की गई. टीम ने मौके से भारी मात्रा मंं तैयार नकली शराब व कच्चा माल बरामद किया है. छापेमारी में रॉयल स्टैग व्हिस्की की 12 बोतलें (750ml), आइकॉनिक व्हिस्की की 15 बोतलें (180ml), 1280 लीटर स्प्रिट, 5 लीटर केरामेल, विभिन्न ब्रांडों के 2000 स्टिकर्स, 20,000 कॉर्क व 150 लीटर तैयार अवैध शराब जब्त की गई है.


 इस धंधे में लिप्त मकान मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ नाजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों में विजय मंडल, मनोज रजक, दीपक सोरेन, सुभाष मंडल, मुचू हंसदा व मुरु टूडु शामिल हैं. सभी फरार हैं. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग गिरिडीह के अवर निरीक्षक रवि रंजन, धनबाद के अमित गुप्ता, कुलदीप कुमार, जॉय हेंब्रम, बोकारो के सन्नी विवेक तिर्की व ताराटांड़ थाना की पुलिस शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp