Search

धनबादः दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट,  ट्रैफिक व सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस

एसएसपी ने लिया शहर में तैयारियों का जायजा

Dhanbad : दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को धनबाद पुराने एसएसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मटकुरिया चेकपोस्ट व आसपास के इलाकों का भी दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. ट्रैफिक पुलिस और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसएसपी ने मीडिया से कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को जाम व अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती


एसएसपी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. पूजा पंडालों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए प्रॉपर ब्रैकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट और डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी. पंडालों के आसपास वाहनों की स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है.

सुरक्षा पर पैनी नजर


एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी की जाएगी. पुलिस प्रशासन जिलेवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा करता है.सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp