Search

आकांक्षी जिला कार्यक्रम में चतरा टॉप पर,  मिलेगा 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार

Ranchi : नीति आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग के अनुसार चतरा जिला ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.  देश के 112 आकांक्षी जिलों में चतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों, नवाचारों तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रतिफल है. इसके अलावा गढ़वा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉमेंस के लिए भी चुना गया है.

 

जिले की बहुआयामी प्रगति को सराहा


नीति आयोग ने यह जानकारी शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से साझा की. इसमें  चतरा जिले की बहुआयामी प्रगति विशेषकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सराहा गया. शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले को नीति आयोग द्वारा 10 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसका उद्देश्य जिला स्तर पर विकासात्मक पहलों को और अधिक गति देना है.

 

डीसी ने दी बधाई


इस उपलब्धि पर डीसी  कीर्ति श्री ने जिले की पूरी प्रशासनिक टीम, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है और हम सभी मिलकर इसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp