Chatra: जिले के पत्थलगड्डा-इंदरा मार्ग पर बीते दिन नोनगांव मोड़ के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का है. हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सिमरिया थाना क्षेत्र के सोहर निवासी अर्जुन भुईयां और रंजीत भुईयां बाइक से बलबल मेला देख कर लौट रहे थे. वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के तिलैया निवासी विनोद भोगता अपनी भांजी को लेकर बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.साथ ही दोनों बाइक को जब्त कर ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment