Search

चतरा  : 27 लाख की अवैध अफीम के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

Chatra : चतरा जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद अवैध अफीम की खेप का वजन 05 किलो 472 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 27 लाख रुपय बताई जा रही है.

 

चतरा पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक हुंडई i20 कार को भी जब्त किया है. इसके अलावा, विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल तस्कर अपने नेटवर्क को संचालित करने के लिए कर रहे थे.

 

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान विक्रम कुमार, यह गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव का रहने वाला है और दूसरा राजन कुमार यह सदर थाना क्षेत्र के उंटा मोड़ इलाके का निवासी है. गिरफ्तार तस्करों में से एक, विक्रम कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

 

पुलिस ने खुलासा किया है कि विक्रम पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के बरेली में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (NDPS) एक्ट से जुड़े एक मामले में जेल की सजी काट चुका है. पुलिस अब इन तस्करों के पूरे नेटवर्क और इस अफीम की खेप के स्रोत व गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की पूछताछ कर रही.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp