New Delhi : मध्य प्रदेश के सागर में रहने वाले सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा ने दुनिया को अपने खेल से हैरान कर दिया है. तीन साल सात महीने की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के फीडे रैपिड रेटेड खिलाड़ी बन गए.
सिर्फ 3 साल की उम्र में शतरंज की अंतरराष्ट्रीय रेटिंग पाना किसी चमत्कार से कम नहीं. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि न सिर्फ अभूतपूर्व है, बल्कि वैश्विक शतरंज जगत में भारत की उभरती प्रतिभाओं की ताकत को भी दर्शाती है.
यह उपलब्धि उन्होंने कोलकाता के अनीष सरकार का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की. नर्सरी में पढ़ने वाले सर्वज्ञ की शतरंज की समझ और खेल क्षमता उम्र से कहीं आगे निकल चुकी है. उनकी रैपिड रेटिंग 1572 है. सर्वज्ञ के पिता सिद्धार्थ सिंह के अनुसार, उन्होंने बेटे की अद्भुत स्मरण शक्ति और तेज सीखने की क्षमता को देखते हुए उसे पिछले साल शतरंज की ओर प्रेरित किया.
सिर्फ एक हफ्ते में उसने सभी मोहरों के नाम और उनकी चालें बिल्कुल सही सीख लीं. उसमें ऐसी एकाग्रता और धैर्य है जो उसकी उम्र के बच्चों में दुर्लभ है. सर्वज्ञ रोजाना पांच घंटे शतरंज की प्रैक्टिस करते है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment