New Delhi : हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता बातचीत जारी है. पीएम मोदी ने पुतिन के साथ भारत-रूस संबंधों की गर्माहट पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, 2001 में आपके(पुतिन) सत्तासीन होने के 25 वर्ष बीच चुके हैं.
#WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, "Over the past years, you have done a great deal of work to develop our relationship...We open additional areas for cooperation, including hi-tech aircraft, space exploration and artificial… pic.twitter.com/OH5WuWVgP2
— ANI (@ANI) December 5, 2025
पीएम मोदी ने कहा, उस समय की आपकी प्रथम यात्रा के समय ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव कायम की गयी थी. हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आपके साथ मेरे संबंध भी 25 साल पुराने हो गये हैं.
पीएम ने कहा कि आपने साल 2001 में जो भूमिका भारत के प्रति निभाई थी, वह इस दर्शाता है कि एक दूरदर्शी नेता जब संबध निभाना शुरू करता है, तो वह आपसी रिश्तों को कितनी ऊंचाई तक ले जा सकता है.
बातचीत के क्रम में यूक्रेन पर बात आयी तो पुतिन ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने की भारत की पहल पर पीएम मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की. पुतिन ने भारत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा है.
पुतिन ने कहा कि अमेरिका भी इस प्रक्रिया में शामिल है.हम शांति के हर प्रयास में एकसाथ हैं. विश्वास जताया कि जल्द ही विश्व चिंताओं से मुक्त होगा. दुनिया जल्द शांति की ओर में लौटेगी. रूस भी शांति का पक्षधर है.
उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध भरोसे पर आधारित हैं और दुनिया तभी आगे बढ़ेगी जब देश शांति के रास्ते पर चले. पुतिन ने कहा कि पिछले वर्षों में, आपने हमारे संबंधों को विकसित करने के लिए बहुत काम किया है. हमने सहयोग के लिए अतिरिक्त क्षेत्र खोले हैं, जिसमें हाई-टेक विमान, अंतरिक्ष अन्वेषण और कृत्रिम शामिल हैं.
पुतिन की यात्रा ऐतिहासिक करार देते हुए पीएम ने कहा, यूक्रेन संकट पर लगातार आपसे बात हुई है. कहा कि हमें शांति के रास्ते तलाशने चाहिए. इसी मार्ग पर चल कर ही विश्व का कल्याण होगा. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा, भारत तटस्थ नहीं है. हमारा पक्ष शांति का है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment