Search

छपरा : टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 2 की मौत, कई घायल

Chapra : बिहार के छपरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई व कई घायल हुए है. मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र की है. 

 

घटना मंगलवार देर रात की है. जहां छपरा–मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटने अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद कुछ लोग स्कॉर्पियो के नीचे दब गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

 

घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय की मदद से घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. बाकी 7 घायलों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 6 लोगों का इलाज चल रहा है. उनके परिवार वालों को इसकी सूचना दी दी गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp