Search

सहरसा : प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Saharsa : बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है. जिसमें मां-बच्चे की मौत हो गई है. मामला नवहटटा का है. जहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दैरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. मृतका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो मुरादपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की निवासी थीं.

 

परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों और कर्मियों पर प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नवहट्टा-मुरादपुर सड़क को जाम कर दिया.

 

सड़क करीब दो घंटे तक जाम रही, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. परिजन दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई और न्याय की मांग की. सूचना मिलते ही नवहट्टा थाना के पुअनि रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

 

जिला प्रशासन ने मृतक परिवार को राहत देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अधिकारी जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp