Search

मेदिनीनगर में आस्था व उल्लास के साथ छठ महापर्व संपन्न, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

Palamu :  जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में आस्था और उल्लास के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ. मंगलवार की सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने अमानत नदी तट, सिंगरा, पंपूकल, सूर्य मंदिर हमीदगंज, सुदना, कोयल रिवर फ्रंट सहित विभिन्न घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

 

इस दौरान अमानत नदी तट पर लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. वाराणसी से पधारे पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती कर वातावरण को भक्ति और आस्था से ओतप्रोत कर दिया.

 

पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. एसपी रीष्मा रमेशन और डीसी समीरा एस. के निर्देश पर घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

 

नगर निगम और आपदा प्रबंधन टीमों ने भी घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और जलस्तर नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित की. यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था की थी.

 

वहीं, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भी छठ पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाई. टीम चैलेंजर्स, खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप, रा. परशुराम युवा वाहिनी, लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज समेत अन्य संस्थाओं ने व्रतियों के बीच पूजन सामग्री, फल और प्रसाद वितरण कर उनकी सेवा में योगदान दिया. छठ महापर्व के सफल आयोजन के साथ मेदिनीनगर में शांति, श्रद्धा और सौहार्द का अद्भुत माहौल देखने को मिला.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp