Ranchi : छठ पूजा में अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में नगर निगम राज्य के अलग-अलग तालाबों की सफाई और मरम्मती कार्य में लगी है. लेकिन शहर के कई तालाब ऐसे भी हैं. जहां सफाई कार्य पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. इन तालाबों की स्थिति देखकर लगता है कि निगम की नजर अब तक इन इलाकों पर नहीं पड़ी है.
मोरहाबादी स्थित एदलहातु तालाब की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है. तालाब तक जाने वाली सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बड़े गड्ढों में पानी जमा है, जिससे सड़क खुद तालाब जैसी दिखाई दे रही है. वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में यदि यही स्थिति रही तो छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में बड़ी परेशानी होगी. छठ पर्व को स्वच्छता और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में टूटी सड़कों और गंदगी से भरे मार्गों से श्रद्धालुओं का गुजरना बेहद कठिन होगा.
इसी तरह रिम्स तालाब भी बदहाल स्थिति में है. तालाब का पानी अब भी गंदा पड़ा हुआ है और दुर्गा पूजा व काली पूजा के दौरान विसर्जित मूर्तियां अभी तक वहीं पड़ी हैं. किनारों पर कचरा और गंदगी फैली हुई है. इसके अलावा तालाब के सामने की सड़क भी जर्जर हो चुकी है, कहीं पानी भरा है तो कहीं बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे दिखाई देते हैं.इस चीज को देखते हुए लोगों ने मांग की है कि निगम जल्द से जल्द इन तालाबों और सड़कों की सफाई व मरम्मत कराए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment