Search

विस चुनाव से पहले पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, आज 7,600 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Raipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. यहां रायपुर में पीएम मोदी करीब 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस शासित राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. (पढ़ें, मोदी">https://lagatar.in/modi-surname-case-shock-to-rahul-gandhi-gujarat-hc-dismisses-review-petition/">मोदी

सरनेम केस : गुजरात HC ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज की)

साइंस कॉलेज मैदान में होगी पीएम मोदी का कार्यक्रम

अधिकारी के अनुसार, साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10:45 बजे से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही 750 करोड़ की लागत से बनी 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण और केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.

आयुष्मान भारत परियोजना’ के तहत लाभार्थियों को कार्ड के वितरण की करेंगे शुरुआत 

अधिकारी के अनुसार,  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक एपलीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ‘आयुष्मान भारत परियोजना’ के तहत लाभार्थियों को कार्ड के वितरण की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. इसे भी पढ़ें : 2009">https://lagatar.in/senior-ips-officer-of-2009-batch-commits-suicide-by-shooting-himself-with-service-pistol/">2009

बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी सी विजयकुमार ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की

 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार गयी थी भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि चुनाव से पहले राज्य में प्रधानमंत्री की पहली रैली है. यह पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी और उनमें नयी ऊर्जा का संचार होगा. बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से राज्य के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में लगातार 15 वर्ष तक शासन किया था. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से हार गयी थी. इसे भी पढ़ें : चाचा">https://lagatar.in/nephew-sentenced-to-life-imprisonment-in-uncles-murder-case/">चाचा

की हत्या मामले में भतीजे को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 5000 का आर्थिक दंड भी लगाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp