Search

पटना एम्स में 50 लाख रुपए का गबन, चीफ कैशियर अनुराग अमन पर गंभीर आरोप

Patna : पटना एम्स (AIIMS) में करीब 50 लाख रुपए के गबन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एम्स के चीफ कैशियर अनुराग अमन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह खुलासा आंतरिक ऑडिट के दौरान अकाउंट ऑफिसर पीयूष आनंद ने की. जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं.

Uploaded Image

 

खातों से लेन-देन में गड़बड़ी

जानकारी के मुताबिक, ऑडिट के दौरान कैश बुक, भुगतान रजिस्टर, रसीदों और बैंक खातों के मिलान में अंतर सामने आई. शुरूआती जांच में पता चला कि, खातों से लेन-देन बिना आवश्यक दस्तावेजों और सक्षम स्वीकृति के किए गए. ऑडिट टीम को करीब 50 लाख रुपये की राशि का स्पष्ट हिसाब नहीं मिल सका, जिसके बाद गबन की आशंका जताई गई.

चीफ कैशियर अनुराग अमन को निलंबित

मामला सामने आने के तुरंत बाद एम्स प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरोप अत्यंत गंभीर हैं. और पहली नजर में वित्तीय अनियमितता के ठोस साक्ष्य मिले हैं. साथ ही कहा गया कि, संस्थान में पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं, एम्स प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से चीफ कैशियर अनुराग अमन को निलंबित कर दिया है. और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. इस जांच के दौरान सभी संबंधित कर्मचारी को किसी भी प्रकार की वित्तीय जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि एम्स प्रशासन ने यह भी बताया है कि उक्त गबन का पैसा वापस किया गया है.

Uploaded Image

 

ऑडिट प्रणाली की जाएगी मजबूत

एम्स प्रशासन के मुताबिक, यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जिसमें सेवा से बर्खास्तगी और कानूनी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है. और जरूरत पड़ने पर मामला पुलिस को भी सौंपा जा सकता है. भविष्य में दुबारा ऐसी घटनाएं नहीं हो. इसके लिए वित्तीय प्रक्रियाओं को और सख्त किया जाएगा. साथ ही ऑडिट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की होगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp