Ranchi : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने बुधवार को संत जेवियर कॉलेज की कैप (KAP) सर्वे टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया. यह प्रशिक्षण चुनाव से जुड़ी ज्ञान ((Knowledge), अभिवृत्ति (Attitude) और अभ्यास (Practice) यानी कैप (KAP) एंडलाइन सर्वेक्षण को लेकर आयोजित किया गया.
सर्वेक्षण नीतियां बनाने में मददगार
सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण मतदाताओं के हित में नीतियां बनाने में मददगार होते हैं. इससे यह समझने में आसानी होती है कि मतदाता मतदान प्रक्रिया, अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति कितने जागरूक हैं.
टीम मतदातओं से करेगी बात
संत जेवियर कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा अखौरी ने बताया कि सर्वेक्षण में पांच मास्टर ट्रेनर और 30 जांचकर्ताओं ने हिस्सा लिया. ये टीम झारखंड के 14 लोकसभा के 20 विधानसभा क्षेत्रों के 60 मतदान केंद्रों पर जाकर लगभग 1800 मतदाताओं से बातचीत करेगी.
सीमा अखौरी ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान मतदाताओं की भागीदारी, सूचीबद्धता, मतदान की प्रक्रिया और जागरूकता से जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी.
प्रशिक्षण में ये रहे शामिल
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अलावा उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अपर निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) सुनील कुमार सिंह और KAP सर्वे के सर्वेक्षणकर्ता मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment