Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय के डोरंडा स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय की माता स्वर्गीय रीना मुखर्जी के निधन पर दुख जताया.
मुख्यमंत्री ने रीना मुखर्जी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि माता का स्नेह और आशीर्वाद हर व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है, उनका जाना परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और कहा कि इस कठिन समय में पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान हो. इस मौके पर हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता एवं हाईकोर्ट के अन्य न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment