Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिनोद कुमार ने मुलाकात की. उनके साथ महाप्रबंधक चंद्रशेखरन वी, मुख्य महाप्रबंधक विवेक और क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश शरण भी मौजूद थे.
यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मुलाकात के दौरान बैंक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में बैंक की चल रही योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में इंडियन बैंक ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं सुलभ कराने के लिए काम कर रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैंक अधिकारियों को राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी वित्तीय सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में काम करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचें ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment