Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच चुनाव आयोग ने जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.
यह नोटिस मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो वायरल होने के बाद जारी किया गया है, जिसमें ललन सिंह कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि वोटिंग के दिन विरोधी नेता घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है.
आरजेडी का आरोप-गरीबों को घर में बंद करने की धमकी दे रहे
इधर आरजेडी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ललन सिंह का यह वीडियो शेयर किया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री वोटिंग के दिन गरीबों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की बात कह रहे हैं.
आरजेडी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि ललन सिंह ने चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाने का काम किया है और सवाल उठाया है कि कहां है मरा हुआ आयोग.
आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी वीडियो साझा कर कहा कि यह बयान चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला है और आयोग को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहाँ है मरा हुआ आयोग? pic.twitter.com/BQRMQpAW3H
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 4, 2025
वहीं, जदयू ने इस मामले में सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो पूरी तरह एडिटेड है और गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ललन सिंह ने किसी भी वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment