Search

बाहा पूजा करने मुख्यमंत्री पूरे परिवार के साथ पहुंचे नेमरा गांव

Ramgarh: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पिता शिबू सोरेन के साथ सपरिवार बाहा पूजा में शामिल होने गोला प्रखंड के नेमरा गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री का परिवार पहले ही गांव पहुंच चुका था. जबकि हेमंत">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4_%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8">हेमंत

सोरेन पिता शिबू सोरेन के साथ आज अपने गांव पहुंचे. इस दौरान रामगढ़ जिला पुलिस बल ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक आवास चले गए.

सरना स्थल पर पूजा किये

मुख्यमंत्री बच्चों के साथ नेमरा सरना स्थल पर विधिवत ढंग से पूजा किये. इसके बाद अधिकारियों के साथ सरना स्थल का निरीक्षण किये. इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं अपने जन्म स्थल और पैतृक आवास में आयोजित बाहा पर्व में शामिल होने आया हूं. आज हमलोगों का त्योहार है. हम अपने पारंपरिक व्यवस्था से जुड़े रहने के लिए अपने समाज के द्वारा आयोजित त्योहार में शामिल होने आते हैं. देखें वीडियो-    इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

लोगों का हालचाल जाना

उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा को बनाए रखने के लिए आने वाले पीढ़ियों को इन बातों से अवगत कराना है. ताकि हमारी परंपरा कायम रह सके. इस अवसर पर हम परिवार के सभी लोग एक साथ पूजा अर्चना करते हैं. इससे पूर्व उन्होंने गांव के कई घरों में जाकर लोगों से मुलाकात किया. उनका हालचाल जाना. गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का विधिवत रूप से पैर धोकर स्वागत किया. इस दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी और उपायुक्त संदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/heat-wave-knock-in-jharkhand-heat-will-increase/43644/">झारखंड

में हीट वेव की दस्तक, और बढ़ेगी गर्मी https://lagatar.in/admit-card-for-10th-board-exam-released-exam-will-be-held-from-4th-may/43627/

https://lagatar.in/coroner-scare-in-chhattisgarh-government-considering-lockdown/43613/

https://lagatar.in/madhupur-by-election-nomination-of-ganga-palivar-missing-bjps-increased-discomfort/43623/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp