Search

मुख्यमंत्री सारथी योजनाः चार साल में 2.92 लाख युवाओं को मिला जॉब ऑफर

Ranchi : झारखंड सरकार युवाओं की सारथी बन रही है. वर्ष 2022 से शुरू हुए मुख्यमंत्री सारथी योजना के विभिन्न स्कील प्रोग्राम के तहत अब तक दो लाख 92 हजार 659 युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठानों में जॉब ऑफर मिला.

 

इस योजना के तहत गैर-आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए 1,000 रुपए प्रति माह और रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के तहत युवतियों, दिव्यांगजन और किन्नरों को 1,500 रुपए प्रति माह दिया जाता है. योजना का उद्देश्य युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें.
 

9.36 लाख अब तक हुए पंजीकृत

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत अब तक नौ लाख 36 हजार 999 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें छह लाख 91 हजार 580 युवा इंरोल्ड हुए. इसमें छह लाख 16 हजार 876 को ट्रेंड किया गया. चार लाख 71 हजार 315 को सर्टिफिकेट मिला. इसमें दो लाख 92 हजार 659 को जॉब ऑफर किया गया. यह योजना झारखंड के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित है.
 

किस कैटेगरी में कितने को जॉब ऑफर

•    एक्सल ( इंप्लोयबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग)- 2801
•    डीडीयूकेके ( दीनदयान उपाध्याय कौशल केंद्र)- 1,75,405
•    एसजेकेवीवाई ( सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना)- 96,411
•    बिरसा ( ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्कील एक्वीजिशन)- 18,042

किस कैटेगरी में कितने को किया गया प्रशिक्षित

•    एसटी- 24.00 फीसदी
•    एससी- 10.9 फीसदी
•    ओबीसी टू- 8.7 फीसदी
•    जेनरल- 28.30 फीसदी
•    ओबीसी वन- 28.1 फीसदी

 

किस कैटेगरी में कितने को जॉब ऑफर

•    एससी- 10.8 फीसदी
•    एसटी- 25.7 फीसदी
•    ओबीसी वन- 27.2 फीसदी
•    ओबीसी टू- 8.4 फीसदी
•    जेनरल- 27.9 फीसदी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp