Ranchi : झारखंड में इस बार छठ पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर को सुबह में कोहरे या धुंध के साथ आंशिक बादल छाये रहेंगे. राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा. 22 और 23 अक्टूबर को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ तथा मौसम शुष्क रहेगा.
25 से 27 तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 25 से 27 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई है. 25 अक्तूबर को सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे वर्षा की संभावना जताई गई है. 26 और 27 अक्टूबर को भी राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे कम तापमान गुमला में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 32.1 डिग्री सेल्सियस और चाईबासा में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment