Lagatar desk : एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और यूट्यूबर एल्विश यादव के एक रोमांटिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने फैंस को चौंका दिया है, और यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो में दिखी खास केमिस्ट्री
एल्विश यादव, जो बीते कुछ समय से रियलिटी शोज़ और म्यूजिक वीडियोज़ के ज़रिए टीवी और डिजिटल वर्ल्ड में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं, अब एक नई रील में शिवांगी जोशी के साथ नज़र आए हैं. यह रील फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानगी’ के टाइटल ट्रैक ‘हम बस तेरे हैं’ पर आधारित है, जो 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई.
वीडियो की एक झलक दोनों कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो में दोनों समंदर किनारे रोमांटिक और क्यूट मोमेंट्स एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं.
प्यार में डूबे नजर आए शिवांगी और एल्विश
वीडियो में शिवांगी और एल्विश के बीच की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि वह किसी फिल्मी सीन जैसी लग रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. कैमरे के सामने उनकी ट्यूनिंग और एक्सप्रेशन्स ने फैंस का दिल जीत लिया है.
फैंस बोले– अप्रत्याशित लेकिन परफेक्ट जोड़ी
वीडियो के रिलीज़ होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है.एक यूज़र ने लिखा-मेरी फेवरेट एक्ट्रेस और मेरा फेवरेट क्रिएटर एक साथ, क्या सरप्राइज़ है वहीं, दूसरे ने कहा ये तो दिवाली का गिफ्ट मिल गया. कई लोगों ने इस कोलैब को ‘अप्रत्याशित लेकिन परफेक्ट’ बताया है. अब फैंस इस नई जोड़ी को एक फुल म्यूजिक वीडियो में देखने की मांग कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment