Ranchi : रांची में छठ महापर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रांची नगर निगम की टीमें शहर के सभी तालाबों और जलाशयों की सफाई, सजावट और लाइटिंग का काम तेजी से कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल में पूजा करने की सुविधा मिल सके.
लेकिन इस बीच निगम के पास कुछ शिकायतें आई हैं कि कुछ लोग तालाबों की सफाई के बाद उन जगहों पर अपना या अपने मोहल्ले-संगठन का नाम लिखकर “स्थान आरक्षित” बता रहे हैं. निगम ने साफ कहा है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है. इससे न सिर्फ जगह की सुंदरता खराब होती है, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच विवाद भी बढ़ सकता है.
इसी तरह कुछ लोगों या संस्थाओं द्वारा आरक्षित स्थान दिलाने के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे वसूलने की भी जानकारी मिली है. नगर निगम ने कहा है कि यह काम पूरी तरह गैरकानूनी है और इस पर सख्त कार्रवाई होगी.
निगम ने स्पष्ट किया है कि सभी तालाब, घाट और सार्वजनिक जगहें जनता की हैं -किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन का इन पर कोई निजी अधिकार नहीं है. अगर कोई कब्जा करेगा या पैसे वसूलेगा, तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी.
क्या होगी कार्रवाई
निगम की प्रवर्तन टीम (Enforcement Team) अब सभी बड़े तालाबों और घाटों का निरीक्षण करेगी.
जहां भी किसी ने नाम लिखकर जगह चिन्हित की है या कब्जा करने की कोशिश की है, वहां नाम हटाए जाएंगे और संबंधित लोगों की पहचान की जाएगी.
अवैध वसूली करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment