Ranchi: दीपावली की रात बेड़ो थाना क्षेत्र के मुड़ामु गांव में पूर्व अपराधी सोमा उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना दीपावली के कार्यक्रम के दौरान हुई, जब सोमा उरांव का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित मुड़ामु गांव में दीपावली के अवसर पर गांव के अखाड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
देर रात लगभग डेढ़ बजे इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व अपराधी सोमा उरांव का एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही. इसी कहासुनी के बीच, देखते ही देखते सोमा उरांव को गोली मार दी गई. गोली लगने से सोमा की मौके पर ही मौत हो गई.
गोली चलने की आवाज से गांव के अखाड़े में अफरातफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति इसी भगदड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेड़ो थाना पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तेजी से प्रयास कर रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के पीछे के कारणों और आरोपी के बारे में कोई सुराग मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment