Ranchi: आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में रांची और दुमका में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए झंडोत्तोलन निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाए और सारी व्यवस्थाएं पूर्व-निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएं.
बताते चलें कि 15 अगस्त का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में राज्यपाल झंडा फहराएंगे.
मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और एनसीसी की महिला व पुरुष बटालियन शामिल होंगी. इसी तर्ज पर राज्य के सभी जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी तैयारी पूर्व के प्रोटोकॉल के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया.
मुख्य सचिव के दिया निर्देश
• राष्ट्रीय गान के दौरान प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए.
• मोरहाबादी मैदान में मंच का निर्माण पूर्व के मंच के आकार और मानकों के अनुसार किया जाए. मंच की सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
• एलईडी स्क्रीन की गुणवत्ता ऐसी हो कि प्रसारण में तस्वीरें स्पष्ट दिखें.
• आमंत्रण पत्रों की छपाई व वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की सफाई व माल्यार्पण, बैठने की व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, चिकित्सा, पेयजल, अस्थायी शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो.
• लाइव टेलीकास्ट और मीडिया इनक्लोजर की व्यवस्था भी समय पर पूरी की जाए.
• ध्वनि विस्तारक यंत्र (PA system) की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई.
• परेड रिहर्सल और कानून-व्यवस्था, अग्निशमन, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था को समन्वय के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment