Search

झारखंड में बच्चा चोर व अपहरण गैंग सक्रिय, पुलिस प्रशासन मौनः आदित्य साहू

  • सिलदिरी में 55 दिन से लापता कन्हैया के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 
  • पुलिस को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम, बरामदगी नहीं होने पर रांची बंद करने की घोषणा

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू शनिवार को सिलदीरी, शंकर घाट पहुंचकर 55 दिनों से लापता कन्हैया कुमार के परिजनों से मुलाकात की. कहा कि 55 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मासूम कन्हैया का अब तक कोई सुराग न मिलना अत्यंत पीड़ादायक, दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर चिंताजनक है. उन्होंने पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही खाद्य सामग्री, कंबल सहित आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई. कन्हैया कुमार के बड़े भाई के इलाज के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.


राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर


आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है. पुलिस प्रशासन को आम जनता की समस्याओं, गांव गरीब किसान के कल्याण की कोई चिंता नहीं है.  एक तरफ जहां राज्य में जल, जंगल, जमीन की लूट मची है, वहीं दूसरी ओर राज्य में अपरहण और बच्चा चोर गैंग भी बड़ी संख्या में सक्रिय है. पहले से झारखंड चाइल्ड ट्रैफिकिंग का शिकार है. पिछले चार वर्षों में राज्य से 413 बच्चे लापता हैं. जिनका कोई सुराग नहीं मिला.

 


रांची एसएसपी से फोन पर की बात


आदित्य साहू ने रांची एसएसपी से फोन पर बात कर लापता कन्हैया कुमार की अविलंब खोज कर बरामद करने का आग्रह किया. साथ ही प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मासूम कन्हैया कुमार को ढूंढने में प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो रांची बंद आहूत किया जाएगा. यह केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि न्याय, संवेदनशीलता और मानवीय सरोकार का प्रश्न है. मासूम कन्हैया को न्याय दिलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जब तक न्याय नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp